म्यांमार के 29 सैनिक वापस भेजे गए स्वदेश

म्यांमार के 29 सैनिक वापस भेजे गए स्वदेश
WhatsApp Channel Join Now
म्यांमार के 29 सैनिक वापस भेजे गए स्वदेश


आइजोल (मिजोरम), 19 नवंबर (हि.स.)। मिजोरम में 16 नवंबर को आत्मसमर्पण करने वाले म्यांमार के 29 सैनिकों को आज असम राइफल्स द्वारा म्यांमार वापस भेज दिया गया।वायु सेना के हेलिकॉप्टर से उन्हें ले जाकर म्यांमार के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

उल्लेखनीय है कि मिजोरम में हो रही लगातार बारिश के कारण 17 नवंबर को म्यांमार के इन सैनिकों की स्वदेश वापसी नहीं हो सकी थी। ज्ञात हो कि इन सैनिकों ने आत्मसमर्पण करने से पहले मिजोरम सीमा के पास सीएनडीएफ के साथ चार घंटे तक गोलीबारी की थी।

यह आत्मसमर्पण मिजोरम सीमा से महज 13 किमी दूर तुईबुअल इलाके में म्यांमार सेना और सीएनडीएफ बलों के बीच भीषण झड़प के बाद हुआ था। 15 नवंबर को हुए टकराव में म्यांमार के दो सैनिकों की जानें चली गई। सीएनडीएफ बलों की गोलीबारी में तीन अन्य सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए थे।

सीएनडीएफ नेताओं और म्यांमार सेना के बीच बातचीत के बाद हुए एक समझौते के तहत 29 सैनिकों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। 16 नवंबर को मिजोरम पुलिस को अपने हथियार सौंपकर समझौते का पालन किया था। म्यांमार के सैनिकों द्वारा आत्मसमर्पण की गई वस्तुओं में बंदूकें, गोला-बारूद और बम शामिल थे।

आत्मसमर्पण करने वाले सैनिकों का मिज़ोरम पुलिस के साथ-साथ वफ़ाई ग्राम परिषद (वीसी) और वफ़ाई शाखा यंग मिज़ो एसोसिएशन (वाईएमए) द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया था। इसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए सैनिकों को असम राइफल्स को सौंप दिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story