स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होने से 29 की मौत, मुख्यमंत्री बनर्जी ने की आर्थिक मदद की घोषणा
कोलकाता, 13 सितंबर (हि.स.)। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की दुष्कर्म व हत्या के विरोध में धरना दे रहे जूनियर डॉक्टरों पर राज्य सरकार ने दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होने से 29 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के आश्रित को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ममता ने एक्स पोस्ट में कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होने से 29 लोगों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राज्य को बेशकीमती जानों का नुकसान हुआ है। यह दुखद घटना लंबे समय से चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण हुई है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों की मदद के लिए दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।