इतिहास के पन्नों में 29 जनवरीः बीटिंग द रिट्रीट के साथ होता है गणतंत्र दिवस समारोह का समापन

इतिहास के पन्नों में 29 जनवरीः बीटिंग द रिट्रीट के साथ होता है गणतंत्र दिवस समारोह का समापन
WhatsApp Channel Join Now
इतिहास के पन्नों में 29 जनवरीः बीटिंग द रिट्रीट के साथ होता है गणतंत्र दिवस समारोह का समापन


देश-दुनिया के इतिहास में 29 जनवरी की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए खास है। खास यह है कि हर साल 29 जनवरी को ही बीटिंग द रिट्रीट समारोह होता है। बीटिंग द रिट्रीट भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है। यह समारोह विजय चौक पर आयोजित होता है।

इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं। यह सेना की बैरक वापसी का भी प्रतीक है। गणतंत्र दिवस के पश्चात हर वर्ष 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। समारोह का स्थल रायसीना हिल्स और बगल का चौकोर स्थल (विजय चौक) होता है। यह चौक राजपथ के अंत में राष्ट्रपति भवन के उत्तर और दक्षिण ब्लॉक से घिरा है। बीटिंग द रिट्रीट गणतंत्र दिवस आयोजनों का आधिकारिक रूप से समापन घोषित करता है।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1528ः मुगल साम्राज्य वंश के संस्थापक बाबर ने मेवाड़ के राजा राणा सांगा को हराकर चंदेरी के किले पर कब्जा किया।

1676ः 'थियोडोर तृतीय' रूस के जार बने।

1780ः भारत का पहला अंग्रेजी समाचारपत्र 'हिकीज बंगाल गजट' के नाम से प्रकाशित हुआ। इसके संपादक जेम्स ऑगस्टस हिक्की थे।

1889ः आस्ट्रिया-हंगरी के युवराज आर्कड्यूक रूडोल्फ ने अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद आत्महत्या की।

1916ः प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी ने फ्रांस पर पहली बार हमला किया।

1919ः चेक सेना ने गैलीसिया में पोलैंड की फौज को शिकस्त दी।

1939ः रामकृष्ण मिशन सांस्कृतिक संस्थान की स्थापना।

1947ः अमेरिका ने चीन में मध्यस्थ की भूमिका छोड़ी।

1949ः ब्रिटेन ने इजराइल को मान्यता दी।

1953ः संगीत नाटक अकादमी की स्थापना।

1963ः फ्रांस के वीटो के कारण यूरोपीय साझा बाजार में ब्रिटेन को प्रवेश नहीं मिल सका।

1973ः अमेरिका, सोवियत संघ और 17 देश यूरोप में सैन्य बल कटौती में विचार-विमर्श के लिए वियना में बैठक की।

1976ः सोवियत संघ अंगोला में राजनीतिक समझौते के लिए सहमत।

1979ः भारत की पहली जंबो ट्रेन (दो इंजन वाली) तमिलनाडु एक्सप्रेस को नई दिल्ली स्टेशन से झंडी दिखाकर चेन्नई के लिए रवाना किया गया।

1986ः अमेरिकी अंतरिक्ष शटल 'चैलेंजर' दुर्घटनाग्रस्त एवं उसमें सवार सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों की मृत्यु।

1989ः सीरिया और ईरान ने लेबनान में संघर्ष रोकने के लिए समझौता किया।

1990ः पूर्वी जर्मनी में सत्ता से हटाये गए कम्युनिस्ट नेता एरिक होनेकर को गिरफ्तार किया गया।

1992ः भारत आशियान का क्षेत्रीय सहयोगी बना।

1993ः किक्रेटर विनोद कांबली का टेस्ट में पदार्पण।

1994ः भारत सरकार ने 'एयर कार्पोरेशन एक्ट' 1953 को रद्द किया।

1996ः फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति जैक्स शिराक ने भविष्य में परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने की घोषणा की।

2003ः इजराइलल के आम चुनाव में प्रधानमंत्री एरियल शेरोन की लिकुड पार्टी विजयी।

2005ः सेरेना विलियम्स ने आस्ट्रेलियाई ओपन का महिला खिताब जीता।

2007ः अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी लंदन के चैनल-4 के रियलिटी शो में 'बिग ब्रदर' चैम्पियन बनीं।

2008ः तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने तीन सदस्य रमाकांत यादव, भालचन्द्र व अखलास्क की सदस्यता समाप्त की।

2010ः भारत और रूस की संयुक्त परियोजना के तहत निर्मित पांचवीं पीढ़ी के युद्धक विमान की उड़ान का रूस के सुदूर पूर्वी हिस्से में पहली बार सफलता पूर्वक परीक्षण।

जन्म

1896ः भारत सेवा आश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणबानंद महाराज।

1912ः भारत के पूर्व प्रधानमंत्री न्यायाधीश अजीत नाथ राय।

1970ः भारत के प्रसिद्ध निशानेबाज, एथेंस ओलम्पिक-2004 के रजत पदक विजेता और भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़।

निधन

1597ः उदयपुर और मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा महाराणा प्रताप।

1983ः स्वतंत्र पार्टी के प्रमुख नेता और भारत में उदारवादी एवं मुक्त आर्थिक नीतियों के समर्थक पीलू मोदी।

2002ः भारतीय प्रशासनिक सेवा में भारत की दूसरी महिला अधिकारी तथा मध्य प्रदेश की पूर्व राज्यपाल सरला ग्रेवाल।

2010ः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राम निवास मिर्धा।

2019ः भारत के पूर्व केंद्रीयमंत्री जॉर्ज फर्नांडिस।

2022ः किंगरा सिख समुदाय के नेता बाबा इकबाल सिंह।

दिवस

बीटिंग द रिट्रीट

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story