एक लाख के इनामी सहित 26 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आइए) के तहत सोमवार को एक लाख रुपये के इनामी सहित 26 नक्सलियों ने जिला पुलिस कप्तान के सामने आत्मसमर्पण किया है।
लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले पुलिस प्रशासन की पहल रंग लाई। समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की मंशा के साथ एक लाख रुपये के इनामी नक्सली सुकमा जिले के पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष जोगा मुचाकी के साथ 25 अन्य नक्सलियों ने दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें 20 पुरुष और छह महिला नक्सली शामिल हैं। यह सभी आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, सुकमा जिलों में सक्रिय थे।
उल्लेखनीय है कि नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू के तहत सुकमा जिले में सबसे अधिक नक्सली रोजाना आत्मसमर्पण कर रहे हैं। साथ ही आत्मसमर्पण न करने वाले नक्सली गिरफ्तार किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
--------------/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।