मप्र विस चुनावः अंतिम दिन 2489 उम्मीदवारों ने जमा किए 2811 नाम निर्देशन पत्र

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनावः अंतिम दिन 2489 उम्मीदवारों ने जमा किए 2811 नाम निर्देशन पत्र


मप्र विस चुनावः अंतिम दिन 2489 उम्मीदवारों ने जमा किए 2811 नाम निर्देशन पत्र


- कुल 3832 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 4359 नामांकन

भोपाल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई। अंतिम दिन प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 2489 अभ्यर्थियों द्वारा 2811 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी।

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि थी। अंतिम दिन प्रदेशभर में 2489 अभ्यर्थियों द्वारा 2811नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। इस तरह 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 3832 अभ्यर्थियों द्वारा 4359 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मंगलवार, 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी, जबकि 2 नवंबर नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी, जबकि तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story