इतिहास के पन्नों में 24 फरवरीः ग्वालियर स्टेडियम में सचिन ने चूमा आकाश

इतिहास के पन्नों में 24 फरवरीः ग्वालियर स्टेडियम में सचिन ने चूमा आकाश
WhatsApp Channel Join Now
इतिहास के पन्नों में 24 फरवरीः ग्वालियर स्टेडियम में सचिन ने चूमा आकाश


देश-दुनिया के इतिहास में 24 फरवरी की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट जीवन के लिए खास है। सचिन तेंदुलकर ने वन-डे क्रिकेट के इतिहास में ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में 24 फरवरी, 2010 को दोहरा शतक लगाकर आकाश चूमा था। सचिन ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वन-डे सीरीज के दूसरे मैच में यह कारनामा कर अपने बल्ले का जादू बिखेरा।

तब के भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। क्रीज पर सचिन के साथ सहवाग पहुंचे। लेकिन पहला विकेट महज 25 रन के स्कोर पर गिर गया। सहवाग को वेन पार्नेल ने डेल स्टेन के हाथों कैच करा दिया। सहवाग महज नौ रन बना सके। इसके बाद सचिन ने पहले दिनेश कार्तिक और फिर यूसुफ पठान के साथ दो अहम साझेदारी करके टीम का स्कोर 300 तक पहुंचाया। 42वें ओवर की पहली गेंद पर जब यूसुफ पठान आउट हुए, तब भारत का स्कोर 300 रन था।

इसके बाद उतरे धोनी ने सचिन के साथ मिलकर अंतिम 55 गेंदों में 101 रन की नाबाद साझेदारी की। सचिन ने 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक पूरा किया। तेंदुलकर ने 147 गेंदों का सामना किया और 25 चौके और तीन छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने 13 साल पहले पाकिस्तान के सईद अनवर के बनाए 194 रन के वन-डे के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। सचिन 200 रन बनाकर धोनी के साथ नाबाद लौटे।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1739ः करनाल युद्ध में फारस पर सत्तासीन तुर्क नादिरशाह ने मुगल शहंशाह आलम की भारतीय सेना को हराया।

1821ः मेक्सिको ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की।

1822ः दुनिया के पहले स्वामी नारायण मंदिर का अहमदाबाद में उद्घाटन।

1882ः संक्रामक बीमारी टीबी की पहचान।

1894ः निकारागुआ ने हाेंडुरास की राजधानी तेगुसिगालपा पर कब्जा किया।

1895ः क्यूबा में स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए लड़ाई शुरू।

1976ःअर्जेंटीना में सेना ने जबरदस्ती सत्ता ग्रहण की। राष्ट्रपति श्रीमती पैरों को गिरफ्तार कर संसद भंग की।

2001ः पाकिस्तान आखिरकार भारत से परमाणु निवारण के लिए वार्ता को तैयार।

2003ः चीन के जिजियांग प्रांत में भूंकप। 257 लोगों की मौत।

2004ः रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मिखाइल कास्यानोव को उनके पद से हटाया।

2006ः फिलीपींस में तख्तापलट की कोशिश के बाद आपातकाल लागू।

2008ः मुंबई की शगुन साराभाई ने जोहानिसवर्ग में मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड का खिताब जीता।

2009ः केंद्र सरकार ने सेवा कर उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा की।

2013ः राउल कास्त्रो को दूसरे कार्यकाल के लिए क्यूबा का राष्ट्रपति चुना गया।

2020: यौन उत्पीड़न के मामले में फिल्म निर्माता हार्वे विंस्टीन दोषी करार। उन पर करीब 70 महिलाओं ने रेप और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे। इसके बाद पूरी दुनिया में 'मी टू' कैंपेन शुरू हुआ।

जन्म

1304ः अरब यात्री, विद्वान और लेखक इब्न बतूता।

1483ः प्रथम मुगल शासक बाबर।

1919ः भारतीय राजनीतिज्ञ शारदा मुखर्जी।

1924ः गजल गायक और अभिनेता तलत महमूद।

1939ः मशहूर अभिनेता और निर्माता-निर्देशक जॉय मुखर्जी।

1948ः तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता।

1984ः भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मौउमा दास।

निधन

1967ः हैदराबाद के अंतिम निजाम उस्मान अली।

1986ः भरतनाट्यम की प्रसिद्ध नृत्यांगना रुक्मिणी देवी अरुंडेल।

1998ः अभिनेत्री ललिता पवार।

2011ः अमर चित्रकथा के संस्थापक अनंत पै।

2018ः फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी।

2021ः पंजाबी भाषा के लोक और पॉप संगीत से जुड़े प्रसिद्ध गायक और अभिनेता सरदूल सिकंदर।

दिवस

-केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस (भारत)।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story