देश में शहरी प्रशासन के लिए 2023 एक असाधारण वर्ष रहा : हरदीप सिंह पुरी
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण पर विशेष ध्यान देने के साथ शहरी बुनियादी ढांचे को विकसित करने और शहरी प्रशासन को मजबूत करने के लिए 2014 से 2023 के बीच परिवर्तनकारी कार्य किए। केंद्र सरकार के हस्तक्षेप से समाज के विभिन्न वर्गों को काफी लाभ हुआ है। इसमें रेहड़ी-पटरी वाले, शहरी श्रमिक और निम्न व मध्यम आय वर्ग के लोग शामिल हैं, जो नल के पानी के कनेक्शन, स्वच्छता और अन्य बुनियादी सेवाओं की तलाश में रहे हैं। उनके लिए 2023 देश में शहरी शासन के लिए एक असाधारण वर्ष रहा। आवास और शहरी मामलों और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही।
केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि 2014 के बाद से शहरी विकास में 18.07 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। प्रधान मंत्री आवास योजना - शहरी (पीएमएवाई (यू) योजना के तहत 1.18 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई है। यह आंकड़ा जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण योजना (जेएनएनयूआरएम) और राजीव आवास योजना (आरएवाई) के तहत पहले के 13.46 लाख घरों की तुलना में लगभग 9 गुना है।
मंत्री ने आगे कहा कि पीएम स्व-निधि योजना के तहत 50 लाख लाभार्थियों के बीच 10,000 करोड़ रुपये वितरित किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत 12 लाख घरों का निर्माण पूरा किया। अमूमन हर महीने औसतन 1 लाख घरों का निर्माण कर दिया गया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन - शहरी 2.0 के तहत 879 लाख मीट्रिक टन कचरे का निपटान किया। 336 डंपसाइटों को साफ़ किया और 3,708 एकड़ भूमि को पुनः प्राप्त किया। गोबरधन योजना के तहत जैविक कचरे से प्रभावी संसाधन पुनर्प्राप्ति के लिए 68 से अधिक जैव गैस संयंत्रों (सीबीजी) को मंजूरी दी गई थी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमृत मिशन के तहत हमने इस वर्ष जल नल कनेक्शन और सीवर कनेक्शन के लक्ष्य को पार कर लिया है। इसके तहत अब तक 1.87 करोड़ जल नल कनेक्शन दिए गए जबकि मूल लक्ष्य: 1.39 करोड़ था। इस तरह से 1.47 सीवर कनेक्शन दिए गए जबकि मूल लक्ष्य: 1.45 करोड़ था।
मंत्री ने कहा कि देश भर में मेट्रो प्रणालियों ने दैनिक सवारियों की संख्या 1 करोड़ को पार करने की उपलब्धि हासिल की है। अगस्त 2023 में दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन 72 लाख से अधिक यात्रियों की संख्या देखी गई। बस संचालन को बढ़ाने के उद्देश्य से 16 अगस्त, 2023 को 10,000 इलेक्ट्रिक बसें तैनात की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।