(अपडेट) छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में दाे नक्सली ढेर, दाे एके-47 रायफल बरामद

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में दाे नक्सली ढेर, दाे एके-47 रायफल बरामद


एक नक्सली की पहचान दिलीप बेड़जा, दूसरे नक्सली के शव की पहचान अभी शेष

बीजापुर, 17 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के महाराष्ट्र सीमा पर बीजापुर जिले में आज शनिवार काे हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। उनके पास से दाे एके-47 रायफल बरामद हुई हैं।

इन नक्सलियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ डीवीसीएम कैडर का नक्सली दिलीप वेंडजा शामिल है, दूसरे नक्सली की पहचान नहीं हुई है। सरुक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से दोनों नक्सलियों के शव और 2 एके-47 रायफल बरामद कर लिए हैं। नेशनल पार्क जंगल के जिस इलाके में नक्सलियाें से मुठभेड़ हो रही है, वह नक्सली पापाराव का इलाका है, पापाराव नेशनल पार्क क्षेत्र का इंचार्ज है। पापाराव दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का इकलौता बचा सदस्य है। अगर पापाराव मारा गया तो नक्सलियाें के डीकेएसजेडसीएम कैडर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल–पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी केडीव्हीसीएम कैडर का नक्सली दिलीप बेड़जा एवं अन्य सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी/कोबरा/एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया है।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आज सुबह से संयुक्त टीम एवं नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। अब तक मुठभेड़ स्थल से दो पुरुष नक्सली कैडरों के शव तथा उनके पास से एके-47 जैसे ग्रेडेड स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक पहचान विवरण से संकेत मिलता है कि मृत नक्सली कैडरों में से एक नेशनल पार्क एरिया कमेटी का कुख्यात डीवीसीएम कैडर का नक्सली दिलीप बेड़जा हो सकता है, जबकि दूसरे नक्सली कैडर के शव की पहचान अभी शेष है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story