गैंगस्टर अबू सलेम से जेल में मिलने आए विदेशी सहित दो लोग एटीएस की हिरासत में

WhatsApp Channel Join Now
गैंगस्टर अबू सलेम से जेल में मिलने आए विदेशी सहित दो लोग एटीएस की हिरासत में


मुंबई, 10 अक्टूबर (हि.स.)। कुख्यात गैंगस्टर अबू सलेम से नासिक जेल में मिलने वाले दो लोगों को एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की टीम ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया है। इन दोनों से एटीएस की टीम गहन पूछताछ कर रही है। इस बारे में एटीएस की ओर से अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इन दोनों में एक विदेशी नागरिक और एक महिला शामिल है।

जानकारी के अनुसार नासिक जेल में बंद गैंगस्टर से मिलने वालों पर एटीएस की टीम ने कड़ी नजर रखा है। इसके चलते ही जब आज दो लोग उससे मिलने पहुंचे, इन दोनों को एटीएस की टीम ने हिरासत में लिया है। दोनों से गहन पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर अबू सलेम मुंबई में बम ब्लास्ट के बाद फरार हो गया था। अबू सलेम को 19 साल पहले पुर्तगाल में गिरफ्तार किया गया था और उसे उसकी गर्लफ्रेंड फिल्म अभिनेत्री मोनिका बेदी के साथ भारत लाया गया था। अबू सलेम को मुंबई बम ब्लास्ट मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। शुरुआत में सलेम को सजा भुगतने के लिए मुंबई स्थित आर्थर रोड जेल में रखा गया था। लेकिन आर्थर रोड जेल में सलेम पर हमला हुआ था, इसलिए उसे नवी मुंबई स्थित तलोजा जेल के अंडा सेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। लेकिन तलोजा के अंडा सेल की मरम्मत की वजह से सलेम को हाल ही में नासिक जेल में शिफ्ट किया गया है। इसी बीच आज जब उनका एक दोस्त और एक विदेशी नागरिक इस जेल में उनसे मिलने पहुंचे तो एटीएस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वे क्यों और कहां से आए इसकी जांच चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story