फिल्म अभिनेता सलमान खान के पिता को धमकी देने वाले दो गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फिल्म अभिनेता सलमान खान के पिता को धमकी देने वाले दो गिरफ्तार


मुंबई, 19 सितंबर (हि.स.)। फिल्म अभिनेता सलमान खान के पिता और पटकथा लेखक सलीम खान को जान से मारने की धमकी देने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पूछताछ में बताया कि उन्होंने सिर्फ शरारत करने के मकसद से ऐसा किया, जबकि उनका कोई इरादा नहीं था। इसके बाद भी पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार को सुबह सलीम खान बांद्रा स्थित बैंडस्टैंड इलाके मेंमार्निंग वाक के लिए गए थे। अचानक एक बुर्काधारी महिला स्कूटर से सलीम खान के पास आई और कहा कि क्या मैं लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं? इसके बाद महिला मौके से फरार हो गई थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला और उसके पति को सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से पकड़ लिया। दोनों आरएके मार्ग इलाके के रहने वाले हैं।

पुलिस उपायुक्त राजतिलक रौशन ने कहा, हमें आरोपितों के बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने का कोई सबूत नहीं मिला। उन्होंने भागने से पहले पूरी तरह शरारत और मौज-मस्ती के लिए अपराध किया। आरोपियों ने इस बात को स्वीकार किया है। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है।

--------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story