अनकापल्ली केमिकल फैक्टरी में ब्लास्ट, 8 कर्मचारी घायल

WhatsApp Channel Join Now
अनकापल्ली केमिकल फैक्टरी में ब्लास्ट, 8 कर्मचारी घायल


नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली के एक केमिकल फैक्टरी में बुधवार काे हुए ब्लास्ट में 8 कर्मचारी घायल हाे गए हैं। अनकापल्ली के पुलिस अधीक्षक मुरली कृष्णा ने घटना का हवाला देते हुए बताया कि अच्युतापुरम इंडस्ट्रियल स्पेशल इकोनॉमिक जोन में स्थित सहिथी फार्मा में एक रिएक्टर में ब्लास्ट के कारण आग लगी। इसमें कंपनी के 8 कर्मचारी घायल हुए हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर है।

पुलिस के मुताबिक कंपनी के 8 कर्मचारी घायल हुए हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर है जबकि 15 कर्मचारियों को दमकल की टीम ने बाहर निकाल लिया है। अभी तक किसी की माैत की खबर सूचना नहीं है। अनकापल्ली जिले के रामबिली मंडल में विशेष आर्थिक क्षेत्र में रासायनिक कारखाने में विस्फोट दोपहर के भोजन के समय के हुआ। इसका धुआं पूरे परिसर में फैल गया। यहां पर घायल हुए श्रमिकों को एनटीआर अस्पताल और एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story