इतिहास के पन्नों में 16 जूनः भूटान में बीड़ी-सिगरेट पीना तो दूर, तंबाकू की पैदावार और खरीदने-बेचने पर भी है प्रतिबंध

इतिहास के पन्नों में 16 जूनः भूटान में बीड़ी-सिगरेट पीना तो दूर, तंबाकू की पैदावार और खरीदने-बेचने पर भी है प्रतिबंध
WhatsApp Channel Join Now
इतिहास के पन्नों में 16 जूनः भूटान में बीड़ी-सिगरेट पीना तो दूर, तंबाकू की पैदावार और खरीदने-बेचने पर भी है प्रतिबंध


देश-दुनिया के इतिहास में 16 जून की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख धूम्रपान के खिलाफ कठोर कदम के लिए खास है। भूटान ने साल 2010 में इसी तारीख को तंबाकू के पैदावार और इसकी खरीद-बिक्री पर पूर्ण रोक लगा दी थी। वैसे तो भूटान धूम्रपान का शुरू से सख्त विरोधी रहा है। उसने छह साल पहले 2004 में पूरे देश में तंबाकू के सेवन पर रोक लगा दी गई थी। सीमित मात्रा इसके आयात की अनुमति थी लेकिन इसपर भारी टैक्स लगाया गया था। 2005 में भूटान में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू के सेवन पर रोक लगाई गई और 2010 में और कड़े प्रतिबंध लगाकर भूटान तंबाकू पर बैन लगाने वाला पहला देश बन गया।

इस संबंध में भारत में भी कठोर कदम उठाए गए हैं। 2 अक्टूबर 2008 को सार्वजनिक जगहों पर स्मोकिंग को बैन किया जा चुका है। ऑडिटोरियम, थियेटर, अस्पताल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, होटल, बार और पब जैसी जगहों पर स्मोकिंग प्रतिबंधित है। हालांकि, कछ जगहों पर स्मोकिंग के लिए अलग से जगह बनाई जाती है। किसी शिक्षण संस्थान के लगभग 100 मीटर के दायरे में तंबाकू की बिक्री पर रोक है। 18 साल से कम उम्र के लोगों को तंबाकू बेचने की भी इजाजत नहीं है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

1746ः ऑस्ट्रिया और सर्दीनिया ने स्पेनिश और फ्रांसीसी सेना को पियाकेन्जा की लड़ाई में हराया।

1779: स्पेन ने ब्रिटेन के खिलाफ जंग का आगाज किया।

1815ः नेपोलियन ने नीदरलैंड में लिग्नी की लड़ाई में प्रूसिया को पराजित किया।

1822ः डेनमार्क वेसी ने दक्षिण कैरोलिना में दास विद्रोह का नेतृत्व किया।

1824ः ग्रेट ब्रिटेन में जानवरों की क्रूरता की रोकथाम के लिए रॉयल सोसाइटी की स्थापना।

1858ः प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान मोरार की लड़ाई लड़ी गई।

1881ः ऑस्ट्रिया,हंगरी और सर्बिया ने सैन्य संधि पर हस्ताक्षर किए।

1884: अमेरिका के ब्रुकलिन में पहला रोलर कोस्टर खोला गया।

1891ः जॉन अबॉट कनाडा के तीसरे प्रधानमंत्री बने।

1903: हेनरी फोर्ड ने 12 लोगों के साथ मिलकर फोर्ड मोटर कंपनी की स्थापना की। कंपनी ने इसी साल 15 जुलाई को अपनी पहली कार बेची। फोर्ड आज दुनिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी है।

1904: यूजीन श्यूमन ने फिनलैंड के गवर्नर जनरल निकोले बॉब्रीकोव की हत्या की।

1911: न्यूयार्क में आईबीएम कंपनी की स्थापना। पहले इसका नाम कंप्यूटिंग टैब्यूलेटिंग रिकार्डिंग कंपनी था।

1963: रूस की 26 वर्षीय अंतरिक्ष यात्री लेफ्टिनेंट वैलेनटीना तेरेशकोवा ने वोस्तोक 6 के जरिए अंतरिक्ष की उड़ान भरी। सुश्री तेरेशकोवा अंतरिक्ष की अथाह गहराइयों की ओर रवाना हुई विश्व की पहली महिला थीं।

1979: सीरिया में मुस्लिम ब्रदरहुड के साथ संघर्ष में 62 शेखों की मौत।

1992: ब्रिटेन की राजवधू डायना के जीवन पर लिखी गई किताब ‘डायना – ए ट्रू स्टोरी’ का विमोचन।

2009: मुंबई आतंकी हमले के बाद पहली बार भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात की।

2010: भूटान तंबाकू प्रोडक्ट पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश।

2012: चीन ने अंतरिक्ष यान शेनझौ-9 प्रक्षेपित किया।

2012: अमेरिकी वायुसेना का रोबोटिक बोइंग एक्स-37बी अंतरिक्ष यान अपना मिशन पूरा कर पृथ्वी पर वापस लौटा।

2012: बहुराष्ट्रीय शीतल पेय कंपनी कोका कोला ने म्यांमार में 60 वर्ष बाद कारोबार शुरू किया।

जन्म

1910ः ओडिशा एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल।

1918ः दिल्ली के प्रथम मुख्यमंत्री चौधरी ब्रह्म प्रकाश।

1950ः अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती।

निधन

1925: राष्ट्रवादी नेता चितरंजन दास।

1999ः राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सीएस वेंकटाचार।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story