63 दिनों की यात्रा में गारंटी वाली गाड़ी से जुड़ चुके हैं 15 करोड़ देशवासी: अनुप्रिया पटेल

63 दिनों की यात्रा में गारंटी वाली गाड़ी से जुड़ चुके हैं 15 करोड़ देशवासी: अनुप्रिया पटेल
WhatsApp Channel Join Now
63 दिनों की यात्रा में गारंटी वाली गाड़ी से जुड़ चुके हैं 15 करोड़ देशवासी: अनुप्रिया पटेल


मीरजापुर, 18 जनवरी (हि.स.)। देश के जन-जन तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश के प्रत्येक नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित कर रही है। 63 दिनों में लगातार यात्रा से पूरे देश में लगभग 15 करोड़ देशवासी इस गाड़ी से जुड़ चुके हैं।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन विश्वास का प्रतीक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आपके सबके बीच आई है। यह हमारे क्षेत्र के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है। उन्होंने बताया कि विगत 63 दिनों से यह यात्रा लगातार पूरे देश में संचालित हो रही है। लगभग 15 करोड़ देशवासी यात्रा के माध्यम से जुड़ चुके हैं। यह यात्रा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अनवरत चलाई जा रही है।

जनपद के नगर पालिका परिषद चुनार एवं नगर पालिका परिषद अहरौरा में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। चयनित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का स्वीकृति पत्र व आवास की चाभी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, पेंशन, आयुष्मान कार्ड के नए चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व कार्ड का वितरण किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लोगों को शपथ भी दिलाया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

सरकार निभा रही बेटियों के जन्म से लेकर शिक्षा व विवाह तक की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की चर्चा करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि ऐसे अभिभावक जिनके दो बच्चे हैं, उनमें माता अथवा पिता की मृत्यु हो गई है तो सरकार उन्हें प्रतिमाह ढाई हजार रुपये दे रही है। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत ऐसे माता-पिता जिनके दो बेटे हैं जिनमें एक बेटी अथवा दोनों बेटियां हो उनके लिए सरकार जन्म से लेकर शिक्षा व विवाह तक 25 हजार रुपये दे रही है। दिव्यांग बच्चे की परवरिश के लिए सरकार प्रतिमाह 4000 रुपये दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story