इतिहास के पन्नों में 14 फरवरीः पुलवामा हमले से दहला देश, 13 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर मारे 350 आतंकवादी

इतिहास के पन्नों में 14 फरवरीः पुलवामा हमले से दहला देश, 13 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर मारे 350 आतंकवादी
WhatsApp Channel Join Now
इतिहास के पन्नों में 14 फरवरीः पुलवामा हमले से दहला देश, 13 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर मारे 350 आतंकवादी


देश-दुनिया के इतिहास में 14 फरवरी की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। 2019 में इस तारीख को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश दहल गया था। दोपहर तीन बजे का वक्त था। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स का काफिला श्रीनगर-जम्मू हाइवे से गुजर रहा था। पूरे काफिले में 78 गाड़ियां थीं। काफिले में 2,547 जवान थे। काफिला पुलवामा पहुंचा था। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने 350 किलोग्राम विस्फोटक से भरी एसयूवी उससे भिड़ा दी। विस्फोट की चपेट में आई दो बसों में से एक के परखच्चे उड़ गए थे। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। कश्मीर में 30 साल से जारी आतंकवाद के दौर में यह अब तक का सबसे बड़ा हमला था।

पुलवामा हमला पिछले नौ साल में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला था। इससे पहले अप्रैल 2010 में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में 76 जवान शहीद हुए थे। पुलवामा हमले को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने अंजाम दिया था। डार को ट्रेनिंग अब्दुल रशीद गाजी ने दी थी। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। हमले से कुछ दिन पहले पांच फरवरी को कराची में जैश की एक रैली हुई थी। यहां आतंकवादी मसूद अजहर के छोटे भाई मौलाना अब्दुल रऊफ असगर ने भारत को दहलाने की धमकी दी थी। पुलवामा हमले के 13 दिन बाद भारत ने इसका बदला लिया। रात को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के सबसे बड़े आतंकी अड्डे को तबाह कर दिया। वायुसेना ने बालाकोट में बम गिराए। इस बमबारी में 350 आतंकी मारे गए।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1537ः गुजरात में बहादुर शाह को पुर्तगालियों ने धोखे से गिरफ्तार करने की कोशिश की। वह भागने के चक्कर में डूब गया।

1556ः पंजाब के गुरदासपुर जिले के कलानौर में अकबर की ताजपोशी।

1628ः शाहजहां आगरा की गद्दी पर बैठा।

1658ः दिल्ली की सत्ता हथियाने के लिए मुगल वंश के आपसी संघर्ष में दारा ने वाराणसी के पास बहादुरपुर की लड़ाई में शुजा को पराजित किया।

1663ः कनाडा फ्रांसस का प्रांत बना।

1670ः रोमन कैथोलिक सम्राट लियोपोल्ड प्रथम ने यहूदियाें को वियना से बाहर किया।

1743ः हेनरी पेलहम ब्रिटेन के वित्त विभाग के पहले प्रमुख बने।

1846ः क्राको गणराज्य का विद्रोह पूरे पोलैंड में फैला।

1881ः भारत के पहले होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की कोलकाता में स्थापना।

1899ः अमेरिकी कांग्रेस ने संघीय चुनाव में वोटिंग मशीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी।

1893ः हवाई अमेरिका का हिस्सा बना।

1912ः इंग्लैंड में पहली बार डीजल इंजन वाली पनडुब्बी का जलावतरण।

1920ः शिकागो में महिला मतदाता लीग की स्थापना।

1943ः सोवियत फौजों ने जर्मन फौजों से रोस्तोव पुन: छीना।

1945ः पेरू, पराग्वे, चिली और इक्वाडोर संयुक्त राष्ट्र के सदस्य बने।

1958ः इराक और जार्डन को मिलाकर बने फेडरेशन के मुखिया शाह फैजल बने।

1972ः अमेरिका ने चीन के साथ व्यापार प्रतिबंधों में ढील की घोषणा की।

1978ः अमेरिका ने मिस्र, सऊदी अरब और इजराइली को अरबों डॉलर के हथियार बेचने की घोषणा की।

1979ः काबुल में अमेरिकी राजदूत एडोल्फ डक्स की हत्या।

1988ः साइप्रस में फिलिस्तीन मुक्ति संगठन के तीन वरिष्ठ नेता बम विस्फोट में मारे गए।

1989ः बेल्जियम के पूर्व प्रधानमंत्री पाल्क वाडेन को एक माह बाद फिरौती देने के बाद छोड़ा गया।

1989ः भारत के सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी संबंधी याचिका पर सुनवाई बंद की।

1989ः ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम पर आधारित पहला उपग्रह अंतरिक्ष में पृथ्वी की कक्षा के पास स्थापित किया गया।

1990ः बेंगलुरु में इंडियन एयरलाइंस (605) का विमान दुर्घटनाग्रस्त। 92 लोग मारे गए।

1992ः सोवियत संघ से अलग हुए गणराज्यों में आधे से अधिक ने अलग सेना बनाने की घोषणा की।

1993ः कपिल देव ने 400 विकेट और 5000 रनों का रिकार्ड बनाया।

2000ः अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबंध निदेशक माइकल कैमडेसस ने अपने 13 वर्षीय कार्यकाल के बाद अवकाश ग्रहण किया।

2001ः अल सल्वाडोर में भूकंप। 225 लोगों की मौत।

2002ः उमर शेख ने कहा पर्ल जीवित नहीं, किन्तु तलाश जारी।

2003ः श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने बांग्लादेश के खिलाफ आठवें विश्व कप की पहली हैट्रिक बनाई।

2004ः जर्मन निदेशक की 'हेड ऑनन' फिल्म को गोल्डन बीयर पुरस्कार मिला।

2005ः प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. विद्यानिवास मिश्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु।

2005ः वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यू-ट्यूब की शुरुआत।

2006ः न्यायाधीशों के विरोध में सद्दाम हुसैन ने अनशन शुरू किया।

2008ः सिद्धार्थ सिन्हा की लघु भोजपुरी फिल्म उधेड़बुन की प्रतिष्ठित बर्लिन महोत्सव सिल्वरबेयर पुरस्कार प्रदान किया गया।

2009ः सानिया मिर्जा ने पटाया ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश किया।

जन्म

1483ः मुगल सम्राट बाबर।

1885ः प्रमुख मुस्लिम दार्शनिक सैयद जफरुल हसन।

1921ः आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दामोदरम संजीवय्या।

1925ः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन धारिया।

1933ः भारतीय फिल्म अभिनेत्री मधुबाला।

1952ः भारतीय जनता पार्टी की शीर्ष राजनीतिज्ञ सुषमा स्वराज।

निधन

1834ः भारत का गवर्नर जनरल (1793 से 1798 तक ) सर जॉन शोर।

1964ः भारतीय सिविल सेवक वीटी कृष्णमाचारी ।

2005ः हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार विद्यानिवास मिश्र।

2007ः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्यामा चरण शुक्ल।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story