टेंग्नोपाल जिले में गोलीबारी: असम राइफल्स ने 13 शव बरामद किए

टेंग्नोपाल जिले में गोलीबारी: असम राइफल्स ने 13 शव बरामद किए
WhatsApp Channel Join Now
टेंग्नोपाल जिले में गोलीबारी: असम राइफल्स ने 13 शव बरामद किए


इंफाल, 04 दिसंबर (हि.स.)। मणिपुर के टेंग्नोपाल जिले में गोलीबारी की एक ताजा घटना सामने आई है। इस जानकारी के बाद असम राइफल्स ने एक अभियान चलाकर मणिपुर के टेंग्नोपाल जिले के लीथू गांव इलाके से सोमवार को 13 शव बरामद किए। कुकी बहुल इलाके में इन शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इससे पहले 03 दिसंबर को मणिपुर के टेंग्नोपाल जिले के कुकी-ज़ो आदिवासी निकायों ने भारत सरकार और मैतेई उग्रवादी गुट, यूएनएलएफ (पामबेई) के बीच हालिया 'शांति समझौते'' का स्वागत किया था। हालाकि, उन्होंने कुकी-ज़ो आदिवासी क्षेत्रों में आत्मसमर्पण करने वाले विद्रोहियों के लिए नामित शिविरों की प्रस्तावित स्थापना का पुरजोर विरोध किया है।

टेंग्नोपाल जिले के संयुक्त कुकी नागरिक समाज संगठन, जिसमें कुकी इंपु टेंग्नोपाल, कुकी चीफ्स एसोसिएशन टेंग्नोपाल, कुकी छात्र संगठन, टेंग्नोपाल और हिल ट्राइबल काउंसिल मोरेह शामिल हैं, ने प्रतिबंधित चरमपंथियों को एकीकृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में ''शांति समझौते'' की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि हाल ही में हस्ताक्षरित ''शांति समझौता'' संकटग्रस्त मणिपुर घाटी में शांतिपूर्ण माहौल का मार्ग प्रशस्त करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद/सुनील/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story