झारखंड के जामताड़ा में ट्रेन से कटकर 12 लोगों की मौत

झारखंड के जामताड़ा में ट्रेन से कटकर 12 लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
झारखंड के जामताड़ा में ट्रेन से कटकर 12 लोगों की मौत


जामताड़ा (झारखंड), 28 फरवरी (हि.स.)। राज्य के जामताड़ा जिले के जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझारिया के पास बुधवार देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर यात्री ट्रेन से कूद गये। इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। इस हादसे में अबतक कुल 12 लोगों की मौत हुई है जबकि कुछ लोग घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर रेलवे प्रशासन, रेल पुलिस और स्थानीय प्रशासन पहुंच चुका है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी चल रही है। अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर ट्रेन को रोक दी गई। इस बीच आग लगने की सूचना से डरे-सहमे यात्री ट्रेन से कूद गये। इस दौरान सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story