इतिहास के पन्नों में 12 जुलाईः जुबली कुमार जैसा कोई नहीं

WhatsApp Channel Join Now
इतिहास के पन्नों में 12 जुलाईः जुबली कुमार जैसा कोई नहीं


देश-दुनिया के इतिहास में 12 जुलाई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख ने भारतीय हिन्दी फिल्मों के 'जुबली कुमार' राजेंद्र कुमार के लाखों प्रशंसकों को खूब रुलाया है। यह साल 1999 था और तारीख थी-12 जुलाई। 20 जुलाई 1929 को सियालकोट में जन्मा यह सदाबहार अभिनेता दुनिया को अलविदा कहते हुए अनंत में विलीन हो गया था। वैसे तो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक दिग्गज कलाकारों ने जन्म लिया है और अपनी पहचान बनाई है। मगर 1960 और 70 के शानदार अभिनेताओं का जब कभी भी जिक्र होगा तो उनमें राजेंद्र कुमार जरूर शामिल होंगे। आज वह भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कीर्ति और यश उनकी फिल्मों के जरिए अब भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है।

राजेंद्र कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत दिलीप कुमार और नरगिस के साथ साल 1950 में रिलीज हुई फिल्म 'जोगन' से की थी। इस फिल्म में राजेंद्र के अभिनय को काफी पसंद किया गया। राजेंद्र कुमार ने अपने करियर में 85 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वह फिल्म सूरज (1966) में वैजयन्ती माला के साथ मुख्य भूमिका में रहे। अपनी रोमांटिक अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लेने वाले राजेंद्र कुमार का इस फिल्म का गाना हर शादी की शान रहा है। वह गाना है-बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है...। एक दौर में इस गाने के बिना हर बारात अधूरी मानी जाती रही है। इस फिल्म में संगीत शंकर-जयकिशन का था। इसके बोल शैलेन्द्र और हसरत जयपुरी ने लिखे थे। बहारों फूल बरसाओ...1966 की बिनाका गीत माला की वार्षिक सूची में सबसे ऊपर रह चुका है।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1290ः इंग्लैंड के सम्राट एडवर्ड प्रथम के आदेश पर यहूदियों को देश से बाहर निकाला गया।

1346ः लक्जमबर्ग के चार्ल्स चतुर्थ को रोमन साम्राज्य का शासक नियुक्त किया गया।

1673ः नीदरलैंड और डेनमार्क के बीच रक्षा संधि पर हस्ताक्षर।

1690ः विलियम ऑफ ऑरेंज के नेतृत्व में प्रोटेस्टेंटों ने रोमन कैथोलिक सेना को पराजित किया।

1801ः अल्जीसिरास की लड़ाई में ब्रिटेन ने फ्रांस और स्पेन को पराजित किया।

1823ः भारत में निर्मित प्रथम वाष्प इंजन युक्त जहाज 'डायना' का कलकत्ता (अब कोलकाता) में जलावतरण।

1862ः अमेरिकी कांग्रेस ने मेडल ऑफ ऑनर को प्राधिकृत किया।

1912ः क्वीन एलिजाबेथ अमेरिका में प्रदर्शित होने वाली पहली विदेशी फिल्म बनी।

1918ः टोकायाम की खाड़ी में जापानी युद्धपोत में विस्फोट। 500 लोगों की मौत।

1935ः बेल्जियम ने तत्कालीन सोवियत संघ को मान्यता दी।

1957ः अमेरिकी सर्जन लेरोय इ बर्नी ने प्रतिपादित किया कि धूम्रपान और फेफड़े के कैंसर में सीधा संबंध होता है।

1970ः अलकनंदा नदी में आई बाढ़ ने 600 लोगों की जान ली।

1990: प्रसिद्ध सोवियत नेता और रूसी संसद के अध्यक्ष बोरिस येल्तसिन ने सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी से इस्तीफा दिया।

1994ः फिलस्तीन मुक्ति संगठन के अध्यक्ष यासर अराफात 27 वर्ष का निर्वासित जीवन गुजारने के बाद गाजा पट्टी लौटे।

1998: फ्रांस और ब्राजील के बीच हुए फुटबॉल विश्वकप के फाइनल को कुल 1.7 अरब लोगों ने देखा। फ्रांस ने ब्राजील को 3-0 से हराया।

2001ः अगरतल्ला और ढाका के बीच मैत्री बस शुरू।

2003ः उत्तर और दक्षिण कोरिया परमाणु हथियार मुद्दे पर बातचीत के लिए सहमत।

2005ः मशहूर क्रिकेट अंपायर डेविड शेफर्ड ने संन्या लिया।

2006ः इजराइल ने अपने दो सैनिकों के बंधक बनाए जाने के बाद लेबनान पर हमला किया।

जन्म

1895ः हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यासकार दुर्गा प्रसाद खत्री।

1909ः हिन्दी फिल्मों के चर्चित निर्देशक बिमल राय।

1954ः फिल्म अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित।

1982ः भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल।

1997: नोबल पुरस्कार से सम्मानित पाकिस्तान की मलाला युसुफजई।

निधन

1999ः सदाबहार अभिनेता राजेंद्र कुमार।

2002ः गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री घनश्यामभाई ओझा।

2012ः विश्व प्रसिद्ध पहलवान और अभिनेता दारा सिंह।

2013ः जाने-माने चरित्र अभिनेता प्राण।

2014ः भारत के प्रसिद्ध हास्य और व्यंग्य कवि हुल्लड़ मुरादाबादी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story