कारगिल जिले में तीन मंजिला इमारत ढही, 12 घायल, पांच को बचाया
कारगिल, 03 अगस्त (हि.स.)। लद्दाख के कारगिल जिले में शनिवार तड़के पहाड़ी की ढलान पर एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस दौरान कम से कम 12 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पांच लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है। इनमें अर्थमूवर का ड्राइवर भी शामिल है। कुछ अन्य लोग अभी भी मलबे में दबे हैं। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। काबड्डी नाला के पास सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। मलबे में दबे अन्य लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान अभी जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।