'योग महोत्सव' के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 100 दिन का काउंट डाउन शुरू

'योग महोत्सव' के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 100 दिन का काउंट डाउन शुरू
WhatsApp Channel Join Now
'योग महोत्सव' के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 100 दिन का काउंट डाउन शुरू


नई दिल्ली, 13 मार्च ( हि.स.)। ‘योग महोत्सव’ के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 100 दिन का काउंट डाउन शुरू हो गया है। बुधवार को विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2024 की 100 दिनों की उलटी गिनती के लिए “योग महोत्सव-2024” का आयोजन किया गया। इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'महिला सशक्तीकरण के लिए योग' पर आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि योग महोत्सव 2024 का उद्देश्य महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल और वैश्विक स्वास्थ्य के साथ शांति को बढ़ावा देने की भावना पर ध्यान केंद्रित करते हुए योग को एक व्यापक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना है। मंत्रालय ने महिलाओं को प्रभावित करने वाली विभिन्न समस्याओं पर सक्रिय अध्ययन किए जाने का हमेशा सहयोग और समर्थन किया है। इन समस्याओं में पीसीओएस एवं पीसीओडी और तनाव प्रबंधन आदि के समाधान में योग की भूमिका है। मंत्रालय के फोकस में महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित साक्ष्य-आधारित अनुसंधान शामिल हैं। योग महिलाओं के सशक्तीकरण, उनके शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक कल्याण का एक व्यापक साधन है।

द योगा इंस्टीट्यूट, मुंबई की निदेशक हंसाजी जयदेव ने कहा कि 'मन के संतुलन की अवस्था योग है’। योग अनिवार्य रूप से जागरूकता का विज्ञान है, जो व्यक्ति को अपने शरीर, मन और पर्यावरण के बारे में गहरी जागरूकता विकसित करने में सक्षम बनाता है।

बेंगलुरु के एसवीवाईएएसए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. एचआर नागेंद्र ने कहा कि योग समग्र जीवन का विज्ञान है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि आधुनिक जीवनशैली के विकारों के साथ-साथ गैर-संचारी रोगों से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में आयुष स्वास्थ्य देखभाल और विशेष रूप से योग यदि हमारे दैनिक जीवन में प्रभावी ढंग से जुड़ जाये तो इन विकारों को समाप्त कर सकता है।

कार्यक्रम के दौरान आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव कविता गर्ग, आयुष मंत्रालय के डीडीजी सत्यजीत पॉल, सलाहकार (आयुर्वेद) वैद्य मनोज नेसरी, अध्यक्ष, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग डॉ. अनिल खुराना और आयुष मंत्रालय के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) की निदेशक डॉ विजयलक्ष्मी भारद्वाज ने अतिथियों का स्वागत किया।

आयुष योग पोर्टल, एमडीएनआईवाई वेबसाइट, नमस्ते योग और वाई ब्रेक ऐप को आकर्षक लेआउट और यूजर इंटरफ़ेस के साथ पुनर्विकसित किया गया है। ये ऐप्स एंड्रायड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगी। ये ऐप्स व्यक्तिगत योग दिनचर्या, ट्रैकिंग और ध्यान सत्र की जानकारी प्रदान करते हैं। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है और इस इस वर्ष इसका 10 वां संस्करण मनाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story