इतिहास के पन्नों में 10 जनवरीः जॉर्जिस के टिनटिन को जन्मदिन की बधाई
इतिहास के पन्नों में 10 जनवरी की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का खास रिश्ता मशहूर कार्टून कैरेक्टर टिनटिन से है। टिनटिन का जन्म 10 जनवरी, 1929 को हुआ था। यानी वह इसी तारीख को पहली बार बेल्जियम के अखबार में नजर आया। उसकी कार्टून सीरीज का नाम था ‘द एडवेंचर ऑफ टिनटिन'। दुनिया में टिनटिन कॉमिक्स की 35 करोड़ से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं और 100 से ज्यादा भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। टिनटिन कैरेक्टर को बेल्जियम के कार्टूनिस्ट जॉर्जिस रेमी ने बनाया था। जॉर्जिस को हर्जे नाम से भी जाना जाता है।
जॉर्जिस की कॉमिक्स में टिनटिन दुनिया के अलग-अलग देशों में दौरा करके उनके रहस्यों को सुलझाता है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि जॉर्जिस रेमी ने कभी भी उन देशों का दौरा नहीं किया था, जहां टिनटिन कॉमिक्स में जाता था। टिनटिन के साथ एक डॉग भी रहता था, जिसका नाम स्नोवी था। टिनटिन के ऊपर कई फिल्में भी बनी हैं। इनमें से पांच फिल्में जॉर्जिस के जीवित रहते रिलीज हुईं। 1983 में जॉर्जिस की मौत हो गई। उनकी आखिरी इच्छा थी कि उनकी मौत के बाद कोई दूसरा आर्टिस्ट टिनटिन पर कॉमिक्स न बनाए। टिनटिन पर कुल 24 कॉमिक्स छपी हैं। आखिरी कॉमिक्स 1986 में आई थी।
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1616ः ब्रिटिश राजदूत सर थॉमस रो ने अजमेर में जहांगीर से मुलाकात की।
1836ः प्राेफेसर मधुसूदन गुप्ता ने अपने चार छात्रों के साथ मिल कर पहली बार मानव शरीर का विच्छेदन कर आंतरिक संरचना का अध्ययन किया।
1839ःभारतीय चाय इंग्लैंड पहुँची।
1863ः लंदन में विश्व की पहली भूमिगत रेल की सेवा शुरू।
1912ः जार्ज पंचम और रानी मैरी ने भारत छोड़ा।
1916ः प्रथम विश्व युद्ध के दौरान रूस ने ओटोमन साम्राज्य काे हराया।
1920ः राष्ट्रसंघ की स्थापना।
1946ः लंदन में संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली बैठक में 51 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
1954ः ब्रिटेन का कॉमेट जेट भू-मध्यसागर में दुर्घटनाग्रस्त। सभी 35 लोग मारे गए।
1963ः भारत सरकार ने स्वर्ण नियंत्रण योजना शुरू की।
1972ः पाकिस्तान की जेल में नौ महीने से अधिक समय तक कैद रहने के बाद शेख मुजीबुर रहमान बंगलादेश पहुंचे।
2001ः रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन सोवियत विघटन के बाद पहली बार अजरबैजान पहुंचे।
2002ः इजराइल के तत्कालीन विदेश मंत्री शिमोन पेरेज तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और नाटो में भारत की सदस्यता का पेरेज ने समर्थन किया।
2003ः उत्तर कोरिया परमाणु अप्रसार संधि से हटा।
2008ः कार निर्माण की अग्रणी आटोमोबाइल कंपनी 'टाटा मोटर्स' ने एक लाख रुपये वाली कार 'नैनो' पेश किया।
2010ः भारतीय मूल के अमेरिकी फूड सिक्युरिटी एक्सपर्ट राजीव शाह ने अमेरिका के विदेश मंत्रालय के अधीनस्थ संस्था 'यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट' के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली।
2013ः पाकिस्तान में हुए बम धमाकों में 100 लाेगों की मौत।
2020ः सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधान खत्म करने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों की एक हफ्ते के अंदर समीक्षा करने को कहा।
2020ः भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन एक्ट के लिए अधिसूचना जारी की।
जन्म
1886ः भारत के शिक्षाविद, अर्थशास्त्री एवं न्यायविद् जॉन मथाई।
1927ः हिन्दी और बांग्ला सिनेमा के जाने-माने पटकथा लेखक बासु चटर्जी।
1940ः भारतीय पार्श्वगायक और शास्त्रीय संगीतकार केजे येसुदास।
1974ः भारतीय अभिनेता ऋतिक रोशन।
निधन
1692ः कलकत्ता (अब कोलकाता) के संस्थापक जॉब चार्नोक।
1967ः जापान युद्ध अपराध न्यायाधिकरण के पूर्व सदस्य राधाबिनोद पाल।
1969ः प्रसिद्ध राजनेता एवं लेखक सम्पूर्णानंद।
1994ः प्रसिद्ध कवि एवं नाटककार गिरिजा कुमार माथुर।
दिवस
-विश्व हिन्दी दिवस।
-एयर डिफेंस आर्टिलरी दिवस।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।