जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिरा वाहन, 10 लोगों की मौत

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिरा वाहन, 10 लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now


जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिरा वाहन, 10 लोगों की मौत 

 
जम्मू, 29 मार्च (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चश्मा के पास पहाड़ी रामबन जिले में गुरुवार देर रात एक वाहन के गहरी खाई में गिरने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना गुरुवार देर रात 1.30-2.00 बजे के बीच हुई जब जम्मू की ओर से श्रीनगर की ओर जा रही टवेरा (यात्री कैब) गहरी खाई में जा गिरी। बचावकर्मियों ने अब तक दुर्घटनाग्रस्त वाहन से 10 शव बरामद कर लिए हैं। मृतकों में वाहन चालक जम्मू के अंब घ्रोथा के बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपिन मुखिया भैरगंग शामिल हैं। मृतक मजदूर प्रतीत होते हैं जो काम के लिए श्रीनगर जा रहे थे।

फिलहाल अभी तक यात्रियों की सटीक संख्या का पता नहीं चला है। अभी तक गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं मिल पाया है। बरामद शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत पाए गए।

एएसपी रामबन गौरव महाजन ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रामबन और थाना प्रभारी रामबन की देखरेख में पुलिस दल बचाव कार्य कर रहे हैं। अब तक 10 क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने उस दुखद सड़क दुर्घटना के बारे में जानने के बाद डीसी रामबन बसीर-उल-हक से बात की, जिसमें बैटरी चश्मा के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री टैक्सी गहरी खाई में गिर गई और जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई।

डॉ. सिंह ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैं लगातार संपर्क में हूं। उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं हार्दिक संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story