इतिहास के पन्नों में 09 जुलाईः 'कागज के फूल' भी महका गए गुरुदत्त

WhatsApp Channel Join Now
इतिहास के पन्नों में 09 जुलाईः 'कागज के फूल' भी महका गए गुरुदत्त


देश-दुनिया के इतिहास में 09 जुलाई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का महत्व भारतीय सिनेमा के लिए खास है। 09 जुलाई 1925 को ही वसंतकुमार शिवशंकर पादुकोण उर्फ गुरुदत्त का जन्म हुआ था। गुरुदत्त ने हिन्दी सिनेमा में अभिनय और निर्देशन दोनों क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई। गुरुदत्त की प्रतिभा का अंदाजा लगाने के लिए यह तथ्य पर्याप्त है कि 'टाइम' पत्रिका ने उनकी फिल्मों 'प्यासा' और 'कागज के फूल' को दुनिया की 100 बेहतरीन फिल्मों में जगह दी थी। 'चौदहवीं का चांद' तथा 'साहब बीबी और गुलाम' को भी उनकी बेहतरीन फिल्मों में रखा जाता है। हिन्दी सिनेमा में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाले एक और समर्थ अभिनेता संजीव कुमार का जन्म भी नौ जुलाई को ही हुआ था।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1815ःअमेरिका में पहले प्राकृतिक गैस कुआं की खोज।

1816ः अर्जेटीना ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की।

1875ः बंबई (अब मुंबई) में स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना।

1944ः नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का नेतृत्व स्वीकार किया।

1951ः देश में पहली पंचवर्षीय योजना 1951-56 को प्रकाशित किया गया।

1969ः वन्यजीव बोर्ड ने शेर को देश का राष्ट्रीय पशु घोषित किया।

1973ः शेर के स्थान पर बाघ को राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया।

1973ः ब्रिटेन के 300 साल पुराने उपनिवेश बहामास में ब्रिटिश साम्राज्य का सूर्यास्त।

1982ः तमाम सुरक्षा प्रणालियों को गच्चा देकर माइकल फागन ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के शयनकक्ष तक पहुंचा।

1991ः दक्षिण अफ्रीका को ओलंपिक खेलों में दोबारा हिस्सा लेने की अनुमति मिली।

2000ः फिजी में जार्ज स्पीट और सैन्य नेताओं के मध्य समझौता।

2001ः भारत की पाकिस्तान सीमा पर दो चौकी स्थापित करने की घोषणा।

2002ः आर्गेनाइजेशन ऑफ अफ़्रीकन यूनिटी का नाम बदलकर अफ़्रीकन यूनियन किया गया।

2004ः एशियाई विकास बैंक ने आतंकवाद से लड़ने के लिए अपने 42 सदस्य देशों के लिए कोष बनाया।

2007ः भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक हिमांशु जैन को ग्लास साइंस के क्षेत्र में ध्यातत्व कार्य लिए ओट्टो स्कॉट रिसर्च पुरस्कार प्रदान किया गया।

2008ः ईरान ने लंबी एवं मध्यम दूरी तक प्रहार क्षमता वाले नौ प्रक्षेपास्त्रों का परीक्षण किया।

2011ः सूडान जनमत संग्रह के बाद दो हिस्सों में बंटा।

जन्म

1819: सिलाई मशीन के आविष्‍कारक इलियास होवे।

1925ः प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक गुरुदत्त।

1938ः भारतीय अभिनेता संजीव कुमार।

1962ः शिरोमणि अकाली दल (बादल) के अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह बादल।

निधन

1533ः उपदेशक चैतन्य देव।

1991ः सुप्रसिद्ध शायर शेरी भोपाली।

2015ः प्रख्यात भारतीय शायर सरदार अंजुम।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story