इतिहास के पन्नों में 05 जूनः ऑपरेशन ब्लू स्टार की टीस

इतिहास के पन्नों में 05 जूनः ऑपरेशन ब्लू स्टार की टीस
WhatsApp Channel Join Now
इतिहास के पन्नों में 05 जूनः ऑपरेशन ब्लू स्टार की टीस


देश-दुनिया के इतिहास में 05 जून की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। वैसे तो इतिहास में हर तारीख किसी न किसी अहम घटना से जुड़ी होती है। 05 जून ऐसी तारीख है, जिसने देश और दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी। जून का पहला सप्ताह और उसमें भी पांच जून की तारीख देश के सिखों के जहन में एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। भारतीय सेना ने इसी तारीख को पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में प्रवेश किया था। सिखों के इस सर्वाधिक पूजनीय स्थल पर सेना के अभियान को ऑपरेशन ब्लू स्टार नाम दिया गया था।

दरअसल भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी देश के सबसे खुशहाल राज्य पंजाब को उग्रवाद के दंश से छुटकारा दिलाना चाहती थीं, लिहाजा उन्होंने यह सख्त कदम उठाया और खालिस्तान के प्रबल समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले का खात्मा करने और सिखों की आस्था के पवित्रतम स्थल स्वर्ण मंदिर को आतंकवादियों से मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया। समूचे सिख समुदाय ने इसे हरमंदिर साहिब की बेअदबी माना और इंदिरा गांधी को अपने इस कदम की कीमत अपने सिख अंगरक्षक के हाथों जान गंवाकर चुकानी पड़ी।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1257ः पोलैंड में क्राकोव को मैगडेबर्ग के आधार पर शहर के अधिकार प्राप्त हुए।

1507ः इंग्लैंड और नीदरलैंड व्यापार समझौते पर सहमत।

1659: मुगल शासक औरंगजेब आधिकारिक रूप से दिल्ली की गद्दी पर बैठा।

1664ः मुस्तफा द्वितीय तुर्की का सुल्तान बना।

1823ः सिंगापुर के संस्थापक सर स्टैमफोर्ड राफल्स ने सिंगापुर इंस्टीट्यूशन के रूप में रैफल्स इंस्टीट्यूशन की स्थापना की।

1827ः ग्रीक की स्वतंत्रता की लड़ाई के दौरान तुर्कों ने एक्रोपोलिस और एथेंस पर कब्जा किया।

1944: रोम मित्र सेनाओं के कब्जे में। द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी, इटली और जापान की नाजी तिकड़ी वाले देशों की राजधानियों में से मित्र सेनाओं के कब्जे में आने वाला रोम पहला शहर था।

1953: डेनमार्क में नया संविधान लागू।

1967: इजराइल ने मिस्र पर हमला कर उसके करीब 400 लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए।

1968: अमेरिका के शहर लॉस एंजलिस के एक होटल में मशहूर अमेरिकी सांसद रॉबर्ट कैनडी पर जानलेवा हमला। हमलावर को तत्काल पकड़ लिया गया और उसे उम्रकैद की सजा हुई। वह फिलिस्तीनी मूल का था और उसका कहना था कि उसने अपने देश के लिए यह कदम उठाया।

1972: संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने के लिए पांच जून,1972 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की घोषणा की। पहला विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून, 1974 को मनाया गया।

1984: पंजाब के अमृतसर में सिखों के धर्मस्थल स्वर्ण मंदिर में भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्लू-स्टार को अंजाम दिया।

1990: सोवियत संघ के आखिरी राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

2000ः पहली सबसे छोटी फिल्म 405 द मूवी को इंटरनेट पर जारी किया गया।

2012ः इक्कीसवीं सदी के शुक्र ग्रह का अंतिम पारगमन शुरू। यह दुर्लभ पूर्वानुमानित खगोलीय घटना होती है।

2013: अमेरिकी जासूस नोडेन ने खुलासा किया कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी लाखों लोगों के फोन का डेटा जुटा रही है।

2017ः सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 डी-1 का सफल प्रक्षेपण।

जन्म

1901ः ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मलयाली भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार गोविंद शंकर कुरुप।

1939ः पुदुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री सुब्रमण्यम रामास्वामी।

1972ः भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

निधन

1942ः प्रतिभाशाली गजल और गीतकार मास्टर मदन

1989ः ईरान के धार्मिक नेता अयातुल्लाह रोहेल्लाह खुमैनी।

1996ः ललित निबंधकार कुबेरनाथ राय।

2020ः दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर वेद मारवाह।

महत्वपूर्ण दिवस

-विश्व पर्यावरण दिवस।

-समग्र क्रांति दिवस।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story