इतिहास के पन्नों में 04 जुलाईः दार्जिलिंग में 143 साल से दौड़ रही है टॉय ट्रेन

इतिहास के पन्नों में 04 जुलाईः दार्जिलिंग में 143 साल से दौड़ रही है टॉय ट्रेन
WhatsApp Channel Join Now
इतिहास के पन्नों में 04 जुलाईः दार्जिलिंग में 143 साल से दौड़ रही है टॉय ट्रेन


देश-दुनिया के इतिहास में 04 जुलाई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख भारतीय रेलवे के दार्जिलिंग हिमालयन सेक्शन के लिए खास है। पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच पहली टॉय ट्रेन 04 जुलाई, 1881 को चलाई गई थी। यह छोटी लाइन का ट्रैक है। गेज की चौड़ाई दो फुट है। इस ट्रैक का निर्माण 1879 और 1881 के बीच हुआ था। इसकी कुल लंबाई 78 किलोमीटर है। ऊंचाई स्तर न्यू जलपाईगुड़ी में लगभग 100 मीटर से लेकर दार्जिलिंग में 2,258 मीटर तक है। घूम स्टेशन 2258 मीटर की ऊंचाई पर है। यह देश का सबसे ऊंचा स्टेशन है। यह ट्रेन आधुनिक डीजल इंजनों से चलती है। इस टॉय ट्रेन को यूनेस्को ने नीलगिरि पर्वतीय रेल और कालका शिमला रेलवे के साथ भारत की पर्वतीय रेल के रूप में विश्व धरोहरों में शामिल किया है।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1760: मीर जाफर का पुत्र मिरान पटना में गंडक नदी के किनारे मारा गया।

1776: अमेरिकी कांग्रेस ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता से घोषणा की।

1789: ईस्ट इंडिया कंपनी ने टीपू सुलतान के खिलाफ निजाम और पेशवा के साथ एक संधि की।

1827: न्यूयार्क से दासत्व खत्म करने की घोषणा हुई।

1881: सिलिगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच छोटी पटरी पर 'टॉय ट्रेन' चलाई गई।

1810: फ्रांसिसी सेनाओं ने एम्सटर्डम पर कब्जा किया

1914ः बर्दुन का युद्ध समाप्त।

1946: फिलीपीन को अमेरिका से स्वतंत्रता मिली।

1986: सुनील गावस्कर ने 115वां क्रिकेट टेस्ट मैच खेलकर नया रिकार्ड बनाया।

1996ः रूस में बोरिस येल्तसिन पुन: चार वर्ष के लिए राष्ट्रपति निर्वाचित।

1997ः अमेरिकी यान 'सोजर्नर' मंगल ग्रह पर पहुंचा।

1998ः चेक गणराज्य की याना नावोत्ना ने विम्बलडन टेनिस का एकल खिताब जीता।

1998ः जापान ने मंगल ग्रह के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए 'प्लेनेट-बी' नामक अपना प्रथम अंतराग्रहिक मिशन भेजा।

1998ः ब्रिटेन के एक पावरबोट 'द केवल एंड वायरलेस एडवेंचर' ने 74 दिन 20 घंटे व 38 मिनट में यात्रा पूरी करके सबसे शीघ्र विश्व भ्रमण का रिकार्ड तोड़ा।

2003ः पाकिस्तान में शिया मस्जिद पर हुए हमले में 44 मारे गए।

2005ः आस्ट्रेलिया में डाल्फिन की नई प्रजाति स्नबफिन खोजी गई।

2008ः लगभग आठ साल बाद चीन की मुख्य भूमि और ताईवान के बीच नियमित सीधी विमान सेवा का पहला विमान ताइवान के तायोयुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।

2012: सर्न के वैज्ञानिकों ने नए कण हिग्स बोसॉन की खोज की।

जन्म

1898ः भारत के पूर्व कार्यवाहक प्रधानमंत्री गुलजारीलाल नन्दा।

1912ः भारतीय संविधान के निर्माण में सहयोग देने वालीं दक्षिणानी वेलायुधन।

1956ः गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर।

निधन

1902ः साहित्य, दर्शन और इतिहास के प्रकांड विद्वान स्वामी विवेकानन्द।

1963ः भारत के राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के अभिकल्पक पिंगलि वेंकय्या।

1982ः गीतकार भरत व्यास।

महत्वपूर्ण दिवस

-स्वामी विवेकानन्द की पुण्यतिथि।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story