छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में नक्सली मारा गया, शव एवं हथियार बरामद

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में नक्सली मारा गया, शव एवं हथियार बरामद
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में नक्सली मारा गया, शव एवं हथियार बरामद


सुकमा, 29 अप्रैल (हि.स.)। सुकमा के किस्टाराम थाना अंर्तगत पेसेलपाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

छत्तीसगढ़ के किस्टाराम थाना क्षेत्र अंर्तगत पेसेलपाड़ के जंगल में किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं 208 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी नक्सल उन्मूलन अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सोमवार सुबह 07 बजे पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है।

घटनास्थल की तलाशी के दौरान मारे गए नक्सली का शव और हथियार बरामद किया गया है। जवानों की तरफ से मुठभेड़ कई नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया जा रहा है। मारे गए नक्सली की पहचान अभी नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story