नक्सली हमला: आईईडी ब्लास्ट में सीएएफ जवान बलिदान, एक जवान घायल

नक्सली हमला: आईईडी ब्लास्ट में सीएएफ जवान बलिदान, एक जवान घायल
WhatsApp Channel Join Now
नक्सली हमला: आईईडी ब्लास्ट में सीएएफ जवान बलिदान, एक जवान घायल


नारायणपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमदाई खदान के पास बुधवार सुबह 11 बजे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए। नक्सलियों के आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से सीएएफ के 9वीं वाहिनी के जवान आरक्षक कमलेश कुमार बलिदान हो गए। वहीं, एक जवान आरक्षक विनय कुमार को मामूली चोट आई है, जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने नक्सली हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल, डीआरजी एवं आईटीबीपी द्वारा तलाशी अभियान जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story