कांकेर में नक्सलियों का आईईडी विस्फोट, बीएसएफ का एक जवान बलिदान
कांकेर, 14 दिसंबर (हि.स.)। जिले के परतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सड़कटोला के आगे मंदिर टेकरी से 05 किलोमीटर पूर्व दिशा में टेकरा पारा के पास नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में बीएसएफ की 47वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक अखिलेश रॉय ने अपना बलिदान दे दिया।
बस्तर आईजी सुददराज पी. ने बताया कि परतापुर से जवानों की टीम सर्चिंग पर आज गुरुवार सुबह रवाना हुई थी। सर्चिंग के दौरान आईईडी में विस्फोट हो गया, जिसमें घायल बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश राय को प्राथमिक उपचार के बाद पखांजुर रवाना किया गया। इस दौरान घायल वह शहीद हो गये। घटना के बाद इलाके की सर्चिंग की जारी रही है।
बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार हो रही नक्सली वारदातों में नारायणपुर जिले में बुधवार को हुए आईईडी विस्फोट में एक जवान बलिदान और दूसरा घायल हो गया था। इसके पहले नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसके अलावा पर्चे फेंकने, वाहनों में आगजनी जैसी कई वारदातों को नक्सली लगातार अंजाम दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।