(संशोधित) तकनीकी खराबी के कारण एमिरेट्स एयरलाइन की चेन्नई- दुबई फ्लाइट रद्द,होटलों में ठहराए गए 296 यात्री
नोट-यह खबर संशोधन के बाद दोबारा जारी की गई है।
चेन्नई, 9 दिसंबर (हि.स.)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एमिरेट्स एयरलाइन की चेन्नई से दुबई जाने वाली उड़ान को मंगलवार तड़के तकनीकी खराबी के चलते रद्द करना पड़ा। उड़ान संख्या ईके-543, एयरबस ए-321 विमान से संचालित होने वाली थी और इसे सुबह 3:50 बजे उड़ान भरनी थी।
एयरलाइन ने आधिकारिक बयान के अनुसार, विमान उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ना शुरू ही हुआ था कि पायलट ने तकनीकी समस्या महसूस की। पायलट ने तुरंत विमान को रनवे पर ही रोक दिया, जिससे संभावित बड़े हादसे को टाल लिया गया। इसके बाद कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई और विमान को टोइंग के जरिए पार्किंग बे में ले जाया गया।
विमान में 284 यात्री और 12 क्रू मेंबर, कुल 296 लोग सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर बसों के माध्यम से शहर के विभिन्न होटलों में ठहराया गया।
एयरपोर्ट तकनीकी टीम ने विमान की खराबी दूर करने का प्रयास किया, लेकिन समस्या जटिल होने के कारण उड़ान को स्थगित करना पड़ा। बाद में एयरलाइन ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि उड़ान परिचालन कारणों से पुनर्निधारित की गई है और अब यह 10 दिसंबर को ईके-8543 के रूप में उड़ान भरेगी। यात्रियों को पुनः बुकिंग और संशोधित यात्रा कार्यक्रम उपलब्ध कराया जाएगा।
एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि विमान की मरम्मत का कार्य जारी है और उम्मीद है कि विमान 10 दिसंबर की तड़के 1:30 बजे उड़ान भरेगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कई उड़ानें रद्द होने और कई में देरी की घटनाएं सामने आई हैं। साथ ही इंडिगो एयरलाइंस की परिचालन समस्याओं के कारण भी यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उड़ानों की अनिश्चितता के चलते हवाई किरायों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि, सरकार की ओर से कराए को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। -------------
हिन्दुस्थान समाचार

