(विस चुनाव) तेलंगाना में बीआरएस शासनकाल में 8 हजार किसानों ने की आत्महत्या: राहुल गांधी

(विस चुनाव) तेलंगाना में बीआरएस शासनकाल में 8 हजार किसानों ने की आत्महत्या: राहुल गांधी
WhatsApp Channel Join Now
(विस चुनाव) तेलंगाना में बीआरएस शासनकाल में 8 हजार किसानों ने की आत्महत्या: राहुल गांधी


अंडोल, 26 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को तेलंगाना के अंडोल विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की 'विजयभेरी सभा' में राज्य की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले आठ वर्षों में बीआरएस शासनकाल में तेलंगाना में आठ हजार किसानों ने आत्महत्याएं कीं।

राहुल ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन, रेत, खदानें, शराब सब राव परिवार के हाथों में हैं। परीक्षा के पेपर लीक होने से कई युवाओं को नुकसान हुआ है। कालेश्वरम परियोजना में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ था। क्या केसीआर हमें बताएंगे कि उनकी सरकार ने अब तक क्या किया है? राहुल ने आश्वासन दिया कि उनके पार्टी की सरकार बनते ही छह गारंटी लागू करेंगे और जनता का शासन दिखाएंगे। पहली कैबिनेट बैठक में छह गारंटियों पर हस्ताक्षर होंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा-नीत सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज कराए हैं। उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी और यहां तक कि सरकारी आवास से भी बाहर भेज दिया गया था, लेकिन सबसे आश्चर्य की बात है कि भ्रष्ट केसीआर के खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं है। इससे स्पष्ट होता है कि बीआरएस और भाजपा के बीच दोस्ती कितनी गहरी है।

हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story