(अपडेट)छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में मारे गये इनामी नक्सली की हुई शिनाख्त

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट)छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में मारे गये इनामी नक्सली की हुई शिनाख्त


मारा गया नक्सली 5 लाख का इनामी फगनू माड़वी भैरमगढ़ एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य था

बीजापुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के थाना भैरमगढ़-इन्द्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल में आज हुई मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की शिनाख्त हो गयी है। यह नक्सली 5 लाख का इनामी भैरमगढ़ एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य फगनू माड़वी था।

35 वर्षीय नक्सली फगनू गोरना थाना, जिला बीजापुर का निवासी था। सुरक्षाबलों ने मौके से एक 303 रायफल, एक मैग्जीन 3 राउण्ड, पिस्टल 9 एमएम, 01 मैग्जीन, 9 राउण्ड, दो स्कैनर सेट , रेडियो, मेडिकल किट, कार्डेक्स वायर, पिटठू, पिस्टल पोच और नक्सली पर्चा आदि सामग्री बरामद किया है l

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान आज शुक्रवार सुबह 6 बजे से डीआरजी बीजापुर और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हाेती रही। अब तक सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से 1 नक्सली का शव सहित विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल सामग्री बरामद हुई है।

बस्तर आईजी सुन्दरराज पट्टलिंगम ने सभी बाकी बचे सक्रिय नक्सलियों से हिंसा का मार्ग त्यागकर सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की है।

____________________

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story