हैदराबाद के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

WhatsApp Channel Join Now
हैदराबाद के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौतहैदराबाद, 23 जून (आईएएनएस)। हैदराबाद में गुरुवार को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घटना साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय की सीमा के तहत मियापुर क्षेत्र की दीप्ति श्रीनगर कॉलोनी में हुई।

संदीप (42) एक इमारत की चौथी मंजिल से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह लैपटॉप के साथ नीचे गिर गया।

पुलिस ने शव को सरकारी गांधी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया।

पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं कि यह दुर्घटना थी या संदीप ने आत्महत्या की।

--आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Share this story