हैदराबाद के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत
Thu, 23 Jun 2022

घटना साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय की सीमा के तहत मियापुर क्षेत्र की दीप्ति श्रीनगर कॉलोनी में हुई।
संदीप (42) एक इमारत की चौथी मंजिल से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह लैपटॉप के साथ नीचे गिर गया।
पुलिस ने शव को सरकारी गांधी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया।
पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं कि यह दुर्घटना थी या संदीप ने आत्महत्या की।
--आईएएनएस
आरएचए/एएनएम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।