संसद का सत्रावसान
Dec 23, 2025, 18:48 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संसद के शीतकालीन सत्र का सत्रावसान कर दिया है।
लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को सदन के शीतकालीन सत्र का सत्रावसान कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चतकाल के लिए स्थगित कर दी गयी थी। इस दौरान सदन की कुल 15 बैठकें हुईं और 8 विधेयक पारित किए गए।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

