रेलवे पुल से नीचे नदी में गिरने से महिला की मौत
Sat, 6 Aug 2022


स्थानीय निवासी 28 वर्षीय देवी कृष्णा की डूबने से मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चलाकुडी के पास एक दुकान में काम करने वाली दोनों महिलाएं सुबह नौ बजे पुल पार कर रही थीं। ऐसा वो पिछले तीन दिनों में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर जाने के बाद कर रही थी।
जब वो पुल पर थी, उन्होंने महसूस किया कि एक ट्रेन विपरीत दिशा से आ रही है। फिर वो साइड में खड़ी हो गई। लेकिन ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों उड़ कर नीचे नदी में जा गिरी।
--आईएएनएस
एसकेपी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।