राउरकेला विमान हादसा : सभी यात्री सुरक्षित
भुवनेश्वर, 11 जनवरी (हि.स.)। राउरकेला के निकट हाल ही में हुए छोटे चार्टर विमान की आपात लैंडिंग के बाद सभी छह यात्री (चार यात्री तथा दो क्रू सदस्य) सुरक्षित तथा स्वास्थ्य की दृष्टि से स्थिर हैं। एक यात्री को लगातार निकट चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। यह जानकारी रविवार सुबह ओडिशा नागरिक उड्डयन निदेशालय द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री के समग्र पर्यवेक्षण में वाणिज्य एवं परिवहन विभाग तथा नागरिक उड्डयन निदेशालय भारत सरकार, जिला प्रशासन और संबंधित एयरलाइन के साथ “सहज समन्वय और सहयोग” के माध्यम से स्थिति से निपटने के लिए काम कर रहे हैं।
जांच दल और चिकित्सा विशेषज्ञों की त्वरित तैनाती के लिए राज्य सरकार ने व्यापक लॉजिस्टिक सहायता उपलब्ध कराई है। “जांच दल और वरिष्ठ डॉक्टरों को राउरकेला पहुंचाने के लिए एक राज्य हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है।” साथ ही नागरिक उड्डयन निदेशालय के अधिकारी राउरकेला में डेरा डालकर जिला प्रशासन को ज़मीनी स्तर पर सभी आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वाणिज्य एवं परिवहन विभाग के प्रधान सचिव को पूरे अभियान के समन्वय और निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
स्वास्थ्य स्थिति पर नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि सभी यात्री सुरक्षित और स्थिर हैं। एक यात्री की लगातार और निकट चिकित्सा निगरानी की जा रही है। इसके अलावा भुवनेश्वर से वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी राउरकेला भेजा जा रहा है ताकि विशेषज्ञ उपचार, निरंतर पर्यवेक्षण और निगरानी सुनिश्चित की जा सके।
ओडिशा सरकार ने विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा की जा रही जांच में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए प्रभावित लोगों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा और उच्चतम सुरक्षा मानकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो

