मोहिउद्दीनगर नगर का नाम होगा मोहननगर : योगी आदित्यनाथ

WhatsApp Channel Join Now

समस्तीपुर 4 नवंबर (हि.स.)। बिहार के दरभंगा में रोड शो करने के बाद समस्तीपुर जिले के मोहद्दीननगर में महथी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजद कांग्रेस और सपा समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों पर जमकर निशाना साधा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजद काल में अपहरण उद्योग बन गया था। हमने यूपी को माफियाओं का उपचार किया। एनडीए सरकार ने कश्मीर में घुसपैठियों को मारकर भगाया। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के की ओर अग्रसर है। सीएम योगी ने कहा कि रामलला अयोध्या में रहेंगे तो मां जानकी सीतामढ़ी में विराजमान होंगी वहीं गुलामी की चिन्ह मोहिउद्दीनगर का नाम बदलकर मोहननगर करेंगे। मैने गुलामी के प्रतीक इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग राज तो फैजाबाद का नाम अयोध्या कर दिया है। गुलामी की सभी चिन्ह को समाप्त किया जाएगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के साथ ही गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की तारीफ की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह को पिछली बार 15000 से जिताए थे इस बार एक लाख से जिताए। -------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Share this story