महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले रिक्त पदों को भरा जाए: मुख्य चुनाव आयुक्त

WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले रिक्त पदों को भरा जाए: मुख्य चुनाव आयुक्त


मुंबई, 27 सितंबर (हि. स.)। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले लंबित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पदों को भरने का निर्देश राज्य के मुख्य सचिव को दिया है। इसके साथ ही आचार संहिता का कठोरता से पालन और मतदाताओं की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की टीम मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में दो दिवसीय दौरे पर है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और आगामी चुनावों के लिए उनके सुझाव मांगे। भाजपा ने कार्य दिवस पर मतदान का सुझाव दिया, जबकि कांग्रेस ने हाउसिंग सोसाइटियों में मतदान केंद्र बनाने पर आपत्ति जताई। साथ ही कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की है कि लंबे समय तक पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबलों और वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित किया जाए।

इसके बाद चुनाव आयोग ने मुंबई में राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर बेंच, पंखे, पीने का पानी और शेड सहित सभी सुनिश्चित सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। लोकसभा चुनाव के दौरान मुंबई शहर के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को होने वाली असुविधा पर भी असंतोष व्यक्त किया। मतदान के दिन मतदाताओं को होने वाली असुविधा की किसी भी शिकायत पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश भी चुनाव आयोग ने अधिकारियों ने दिया है।

-----------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story