महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now

मुंबई, 25 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के मुदखेड़ तहसील में स्थित मुरार गांव के एक छोटे किसान परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली। मृतकों में माता-पिता और दो बच्चे शामिल हैं। घटना से नांडेड़ के मुदखेड़ तहसील में हडक़ंप मच गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही नांदेड़ पुलिस गुरुवार को सुबह चारों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय मंथले ने कहा कि माता-पिता घर में मरे हुए मिले और बच्चों ने रेलवे लाइन के नीचे आत्महत्या कर ली। घटना का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पूरे मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। मृतकों की पहचान बजरंग रमेश लाखे (22), उमेश रमेश लाखे (25), उनके पिता रमेश होनाजी लाखे (51) और मां राधाबाई रमेश लाखे (44) के रुप में की गई है।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बीती रात उमेश और गोविंद ने गांव के पास से गुजर रही ट्रेन के नीचे कूदकर जान दे दी। इसकी जानकारी आज सुबह दोनों के माता-पिता को मिली, जिससे दोनों ने घर में आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही गांव के लोगों ने इसकी जानकारी दी । इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Share this story