फ्लाइट लेफ्टिनेंट आदित्य बल का पार्थिव शरीर आज उनके गृह नगर जम्मू पहुंचेगा
Jul 30, 2022, 09:26 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जम्मू, 30 जुलाई (आईएएनएस)। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अदितिया बल का पार्थिव शरीर शनिवार को जम्मू-कश्मीर के इस शहर में वायुसेना स्टेशन पहुंचेगा। लेफ्टिनेंट कर्नल, देवेंद्र आनंद ने कहा : फ्लाइट लेफ्टिनेंट अदित्य बल का पार्थिव शरीर वायुसेना स्टेशन जम्मू में सुबह 9.15 बजे तक एक सेवा विमान से पहुंचने की संभावना है।
एएफ स्टेशन, जम्मू में पुष्पांजलि समारोह होगा और फिर लगभग 9.45 बजे, इसे अंतिम संस्कार के लिए सड़क मार्ग से आरएस पुरा ले जाया जाएगा।
28 जुलाई को राजस्थान में मिग-21 ट्रेनर विमान दुर्घटना में विंग कमांडर एम राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट आदित्य बल शहीद हो गए थे।
एम. राणा हिमाचल प्रदेश के थे, जबकि आदित्य बल जम्मू-कश्मीर के थे।
--आईएएनएस
एसजीके

