पंजाब सरकार एवं किसानों की वार्ता विफल, पांच मार्च को करेंगे चंडीगढ़ कूच

WhatsApp Channel Join Now
पंजाब सरकार एवं किसानों की वार्ता विफल, पांच मार्च को करेंगे चंडीगढ़ कूच


चंडीगढ़, 3 मार्च (हि.स.)। चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में पंजाब सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक चली बैठक बेनतीजा रही। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल और जोगिंदर सिंह उग्राहां ने कहा कि बैठक के दौरान कई अहिम मांगों पर चर्चा हुई और सरकार के साथ सहमति भी बनी, लेकिन चल रही बैठक के दौरान ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान किसान संगठनों द्वारा आंदोलन के ऐलान से नाराज हो गए और बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए। किसान नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री का बैठक काे बीच में ही छोड़ जाना बेहद निंदनीय है। किसान नेताओं ने ऐलान किया कि वे 5 मार्च काे चंडीगढ़ की ओर अपने ऐलान अनुसार राेष प्रर्दशन करेंगे। इस बीच बैठक से निकलने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आज पंजाब भवन में हुई बैठक में मैंने किसान संगठनों के सभी सम्मानित नेताओं से अपील की कि चक्का जाम करना, सड़कें और ट्रेनें रोकना या पंजाब को बंद करना किसी भी मुद्दे का समाधान नहीं है। आम लोगों को इन सबका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसका समाज के अन्य वर्गों के काम-धंधों पर भी बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है, आइए इस पर भी विचार करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story