पंजाबः शंभू बॉर्डर पर तरनतारन के किसान ने सल्फास निगली, हालत गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
पंजाबः शंभू बॉर्डर पर तरनतारन के किसान ने सल्फास निगली, हालत गंभीर


चंडीगढ़, 9 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के शंभू बॉर्डर पर गुरुवार को एक किसान ने सल्फास निगल ली। किसान की हालत गंभीर होने पर उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सल्फास निगलने वाले किसान की शिनाख्त पंजाब के तरनतारन जिला के गाँव पोहविंड निवासी रेशम सिंह (55) के रूप में हुई है। किसान नेता तेजबीर सिंह के अनुसार रेशम सिंह शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 11 महीने से आंदोलन के बावजूद सरकार की तरफ से इसका समाधान न निकालने से नाराज था।

गुरुवार सुबह लंगर स्थल के पास ही किसान ने सल्फास निगल ली। जैसे ही इस बारे में किसानों को पता चला तो उन्हें तुरंत मौके पर प्राथमिक सहायता दी गई। इसके बाद उन्हें लेकर तुरंत अस्पताल के लिए रवाना हो गए।

इससे पहले भी 14 दिसंबर को किसान रणजोध सिंह ने सल्फास निगल कर आत्महत्या कर ली थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story