नीतीश कुमार ने मोदी और शाह से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
नीतीश कुमार ने मोदी और शाह से की मुलाकात


नीतीश कुमार ने मोदी और शाह से की मुलाकात


नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से यहां मुलाकात की। इस दौरान केन्द्रीय मत्स्य पालन,पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन मंत्री ललन सिंह और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।

मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रचंड जनादेश के बाद आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन और नेतृत्व में देश एवं बिहार निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान विकसित बिहार के लक्ष्यों पर बहुमूल्य मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।

इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। मुलाकात के बाद अमित शाह ने एक्स पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से भेंट हुई। मोदी और नीतीश सरकार प्रदेश में जनकल्याण एवं सुशासन को और अधिक ऊँचाई देने के लिए कटिबद्ध हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Share this story