दिल्ली में नए ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट बीए 2.75 का मामला सामने आया

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली में नए ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट बीए 2.75 का मामला सामने आया नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम सीक्वेंसिंग के एक अध्ययन में कोविड स्ट्रेन ओमिक्रॉन के एक नए सब-वैरिएंट का पता चला है।

दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 90 सैंपल की स्टडी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट बीए 2.75 का पता चला है।

एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि रिपोर्ट में ओमिक्रॉन - बीए 2.75 के सब-वैरिएंट का पता चला है, जिसकी संचरण दर यानी फैलने की क्षमता अधिक है। 90 सैंपल की स्टडी में नए सब वैरिएंट का पता चला है।

यह नया सब-वैरिएंट उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है, जिनके पास पहले से ही एंटीबॉडी हैं और जिन्हें पहले टीका लगाया जा चुका है।

इस बीच, शहर में नए कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली ने मंगलवार को 2,495 मामलों के साथ ताजा कोविड संक्रमण में दो गुना वृद्धि दर्ज की। राजधानी शहर में सात मौतों की भी सूचना है जो कई महीनों में सबसे अधिक है।

शहर में कोविड पॉजिटिविटी रेट 15.41 प्रतिशत बताई गई है, जबकि पिछले दिन की रिपोर्ट के अनुसार शहर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8,506 हो गई है।

--आईएएनएस

एकेके/एएनएम

Share this story