दिल्ली गौशाला में लगी आग, दर्जन भर गाय जिंदा जलीं
Sat, 14 May 2022




जानकारी के मुताबिक सावदा इलाके में दोपहर 1.15 बजे आग लगी। सूचना मिलने पर दमकल की दस गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया।
दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में चार घंटे लगे और पता चला कि एक दर्जन से अधिक गायें जिंदा जल गईं और आश्रय गृह क्षतिग्रस्त हो गया।
दमकल अधिकारी ने कहा, गायों के जले हुए शवों को गौशाला से निकाला जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
दमकलकर्मी अभी भी कूलिंग ऑपरेशन में लगे हुए थे।
--आईएएनएस
एचके/एएनएम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।