तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली नेशनल हाइवे पर बस दो कारों से टकराई, सात की मौत

WhatsApp Channel Join Now
तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली नेशनल हाइवे पर बस दो कारों से टकराई, सात की मौत


कदालूर (तमिलनाडु), 25 दिसंबर (हि.स.)। तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात को हुए सड़क हादसे में सात लोगों की जान चली गई। यह हादसा टायर फटने से अनियंत्रित हुई तमिलनाडु राज्य एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस के दो कारों से टकराने की वजह से हुई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह बस तिरुचिरापल्ली से चेन्नई जा रही थी। कदालूर जिले के तिट्टुकुड़ी के उपतूरू इलाके में अचानक बस का टायर फट गया। इससे चालक का बस से नियंत्रण खो गया। अनियंत्रित बस बैरियर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में चली गई और चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जा रही दो कारों से टकरा गई। दोनों कारें बस के नीचे फंसकर चकनाचूर हो गईं। कारों में यात्रा कर रहे सात लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हादसे के कारण राजमार्ग पर यातायात अस्त-व्यस्त हो गया। बस ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Share this story