यूपी में मगरमच्छ ने लड़की पर किया हमला, पिता भी घायल

यूपी में मगरमच्छ ने लड़की पर किया हमला, पिता भी घायलइटावा, 13 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के इटावा में बकरियांचराने गई 13 साल की बच्ची पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे चंबल नदी में खींच ले गया।

शालू के पिता जगपत सिंह भदौरिया ने उसे बचाने की कोशिश की, वह भी हमले में घायल हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चंबल अभयारण्य और पुलिस की टीमों ने स्थानीय गोताखोरों और मोटर बोट की मदद से लड़की के शव की तलाश शुरू कर दी है।

हालांकि गुरुवार देर रात तक शव नहीं निकाला जा सका था।

बाप-बेटी बकरी चराने के लिए नदी किनारे गए थे।

पुलिस के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब शालू नदी के पास बकरियों को पानी देने गई थी।

अचानक एक मगरमच्छ निकला और शालू को नदी में खींच लिया।

चंबल अभयारण्य के एक रेंजर ने कहा कि हमने निवासियों को नदी और आसपास के जलाशयों में न जाने की चेतावनी दी है, जल स्रोतों के पास मवेशियों को चराने से परहेज करें।

--आईएएनएस

एमएसबी/आरएचए

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story