बिहार : वाल्मीकिनगर वन प्रमंडल में बाघ के हमले में किशोर की मौत

बेतिया, 14 मई (आईएएनएस)। बिहार के वाल्मीकिनगर (वीटीआर ) वन प्रमंडल दो के चिउटाहां वनक्षेत्र में बाघ के हमले में एक किशोर की मौत हो गई। किशोर जंगल में साग काटने गया था।

वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि दोपहर जिमरी गांव के समीप लक्ष्मण बैठा के पुत्र राजकुमार बैठा (13) जंगल में साग काटने गया था, इसी दौरान बाघ ने हमला बोल दिया। किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

चिउटाहां वनक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिमरी के जंगल में बाघ के हमले में किशोर की मौत की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मृतक के परिजनों के मुताबिक राजकुमार जंगल गया था और बाघ ने हमला बोल दिया। बाघ शव को जंगल में ले जाना चाहता था तभी बाघ की दहाड़ सुनकर ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों का शोर सुनकर बाघ शव छोड़कर जंगल में भाग गया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघ की निगरानी शुरू करने की कोशिश की जा रही है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story