पीएम मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति से की बात

पीएम मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति से की बात
पीएम मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति से की बात नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर से फोन पर बात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, मोदी ने मई में राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद दक्षिण पूर्व एशियाई देश के 17वें राष्ट्रपति बनने पर मार्कोस जूनियर को बधाई दी।

पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न क्षेत्रों की समीक्षा की और हाल के वर्षो में दोनों देशों के बीच सहयोग के तेजी से विकास पर संतोष व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने भारत की एक्ट ईस्ट नीति और इसके इंडो-पैसिफिक विजन में फिलीपींस द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका को दोहराया और द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तारित करने की इच्छा व्यक्त की।

मोदी ने फिलीपींस के विकास के लिए अपनी योजनाओं और परियोजनाओं में भारत के राष्ट्रपति के पूर्ण समर्थन का भी आश्वासन दिया।

--आईएएनएस

एसकेके

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story