पटना : गंगा नदी में नाव पर एलजीपी विस्फोट में 4 लोगों की मौत

पटना : गंगा नदी में नाव पर एलजीपी विस्फोट में 4 लोगों की मौत
पटना : गंगा नदी में नाव पर एलजीपी विस्फोट में 4 लोगों की मौत पटना, 6 अगस्त (आईएएनएस)। पटना के मनेर इलाके में गंगा नदी के बीच में एक मोटरबोट में एलपीजी सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने शनिवार को ये जानकारी दी।

विस्फोट सिलेंडर से एलपीजी के रिसाव के कारण हुआ, जब उसका एक नाविक मोटरबोट पर खाना बना रहा था।

लेकिन मोटरबोट नदी में डूबने से बच गई। अन्य नाविकों ने उसे मनेर में गंगा नदी के तट पर लाने में कामयाबी हासिल की। घायलों को मनेर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोटरबोटों का उपयोग आमतौर पर रेत के परिवहन के लिए किया जाता है। इस क्षेत्र में अधिकांश नाव रेत माफिया द्वारा चलाई जाती हैं।

--आईएएनएस

एसकेपी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story