एमपी के संजय दुबरी टाइगर रिजर्व में करंट लगने से तेंदुए की मौत

एमपी के संजय दुबरी टाइगर रिजर्व में करंट लगने से तेंदुए की मौत
एमपी के संजय दुबरी टाइगर रिजर्व में करंट लगने से तेंदुए की मौत भोपाल, 5 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के संजय दुबरी टाइगर रिजर्व में एक तेंदुए की करंट लगने से मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि सीधी जिले में स्थित रिजर्व के भीतरी घेरे में शुक्रवार को तेंदुआ मृत पाया गया।

अधिकारियों में से एक ने कहा, शुक्रवार सुबह शव को देखे जाने से कुछ घंटे पहले जानवर की मौत हो गई थी। मौत करंट लगने से हुई है। स्थानीय लोगों कीे भी कोई भूमिका होगी, हम मामले का पता लगा रहे हैं।

1975 में स्थापित, टाइगर रिजर्व में संजय दुबरी राष्ट्रीय उद्यान और दुबरी वन्यजीव अभयारण्य शामिल हैं, जो दोनों 831 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्र को कवर करते हैं।

--आईएएनएस

पीजेएस/एसकेपी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story